Headlines

पनेसर बंधुओं ने श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल अस्पताल को भेंट की एंबुलेंस * बलवंत राय धीमान ने जताया आभार

फगवाड़ा 17 मार्च 
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट फगवाड़ा को गुरदेव सिंह पनेसर एवं सुखविंदर सिंह पनेसर कंग अराइयां की ओर से एंबुलेंस भेंट की गई है। अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बलवंत राय धीमान एवं समस्त सदस्यों ने पनेसर बंधुओं का आभार व्यक्त किया। बलवंत राय धीमान ने कहा कि इस एंबुलेंस से आपातकालीन अवस्था में रोगियों एवं आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल तक लाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने अस्पताल में चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों में दानदाताओं के सहयोग का आभार जताया व समर्थ लोगों से जनहित में और सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंदर पाल धीमान, महासचिव गुरनाम सिंह जुतला, कैशियर अरुण रूपराय, जसपाल सिंह लाल, सुभाष धीमान, अमोलक सिंह झीता, इंद्रजीत सिंह मठाड़ू, रजिंदर सिंह रूपराय, धीरज धीमान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।